रामोत्सव के अंतर्गत अमलतास में हुआ कारसेवकों का सम्मान और नि:शुल्क उपचारl


देवास – देशभर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा है इस पुनित कार्य में अमलतास अस्पताल,देवास द्वारा लगभग 110 कारसेवकों का सम्मान साथ ही नि:शुल्क उपचार एवं जांचे की गई. सभी कारसेवकों का अमलतास परिवार द्वारा स्वागत किया गया साथ ही सभी का सम्मान भी किया गया ये वो लोग है जिनके कारण आज हम सब मिल कर इस राम मंदिर को बनते हुए देख रहे है येसे लोगो का सम्मान गर्व की बात है कारसेवकों द्वारा जय श्री राम के जयघोष के साथ इस कार्यक्रम की शुरुवात की गयी अमलतास प्रबंधन द्वारा आयोजित कार्यक्रम श्री रामोत्सव में सम्मिलित सभी कारसेवक एवं उनके परिजन को वर्षो के संघर्षो , संतो कारसेवको , राम भक्तो के त्याग , तपस्या , बलिदान को सार्थकता देने वाले क्षण को याद किया गया फिर सभी कारसेवकों का अमलतास में डॉक्टर परामर्श , सोनोग्राफी ,ए-क्सरे ,सिटी स्केन ,खून, पेशाब की जाच,ह्रदय की जाच ,आखो की जाच की गयीl कुछ कारसेवकों को ऑपरेशन का भी कहा गया जो 22 जनवरी के बाद आकर करवायेगेl यह आयोजन दिनांक 22 जनवरी तक कारसेवको की सेवा के लिये निरंतर चलेगा | इस शुभअवसर पर अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी ने सभी को दुपट्टे हार माला से सभी का सम्मान किया एवं बताया गया की सभी सम्मानित राम सेवको की सेवा का मोका मिलना हमारे लिये सोभाग्य की बात हे | साथ ही आप सभी को एतिहासिक गौरवशाली अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की सभी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles