पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान 7 घंटे में मिली लापता बालिका

उज्जैन पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 15 जनवरी से 28 फरवरी तक बालक/बालिकाओं के गुम होने पर सार्थक प्रयास कर तलाश सुनिश्चित किए जाने हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 15 जनवरी को रात 9.30 बजे नाबालिग बालिका उम्र 15 वर्ष के पिता ने थाना नरवर पर सूचना दी कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष की घर से कोचिंग जाने का बोलकर निकली थी, जो देर शाम तक घर पर नहीं आयी, तलाश किया तो नहीं मिली।

इस पर थाने पर सूचना दी जिस पर नरवर थाने में धारा 363 का केस दर्ज कर जांच मे लिया गया। उक्त घटना के संबंध में नरवर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर बालिका को बेरछा रेल्वे स्टेशन पहुंचने की सूचना पर रात में वहां पहुंचकर सकुशल तलाश कर लिया। नाबालिग बालिका नाराज होकर घर से बगैर बताये चली गयी थी, जिसे परिजनों के सुपर्द करने की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles