जिले में 75 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर संयुक्त परेड की सलामी ली व मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया रामकथा पर आधारित सरस्वती विद्या मंदिर के सांस्कृतिक कार्यक्रम को मिला प्रथम पुरस्कार

आगर-मालवा, 75 वाँ गणतंत्र दिवस जिले में पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर संयुक्त परेड की सलामी ली व मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया।

मुख्य अतिथि श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के साथ खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया तथा शांति के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारे आकाश में छोड़े। इस दौरान परेड द्वारा खुले आकाश में हर्ष फायर तथा ’गणतंत्र दिवस अमर रहे ’ का जयघोष किया। तत्पश्चात एसएएफ 32वीं बटालियन उज्जैन, जिला पुलिस बल प्रथम एवं द्वितीय, जिला होमगार्ड बल, स्काउट एवं गाइड, एनसीसी दल, शौर्या दल ने परेड कमाण्डर सूबेदार जगदीश यादव के नेतृत्व में व नीलकंठेश्वर स्कूल की बेग पाइपर बैंड पार्टी की मधुर धुन पर कदमताल मिलाकर आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए मंच के सामने से गुजरकर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।

शहीद की धर्मपत्नि का किया सम्मान
मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि श्री सिंह ने ग्राम दीवानखेड़ी के शहीद बनवारीलाल राठौर की धर्मपत्नी वीरांगना श्रीमती सुनीता राठौर का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया। साथ ही मंच पर उपस्थित सभी लोकतंत्र के प्रहरीयों को गणतंत्र दिवस की बधाई देकर उनका शॉल-श्रीफल से सम्मान किया।
स्कूली बच्चों ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सर्वप्रथम पीटी प्रदर्शन किया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का क्रम शुरू हुआ, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय आगर के बच्चों ने जय जवान जय भारत थीम पर तथा पुष्पा कान्वेंट स्कूल आगर के विकासशील भारत पर सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया। सीएम राईज स्कूल के बच्चों ने एक तेरा ही नाम है सांचा तथा वंदे मातरम्, द आईंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों शिक्षित भारत समर्थ भारत, श्री कृष्ण रतन एकडेमी के बच्चों ने पंजाब की सुंदर संस्कृति को दिखाते हुए रंगारंग नृत्य की प्रस्तुती दी तथा अन्त में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आगर के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रामकथा अन्तर्गत लव-कुश की कथाओं का मंचन कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम उपस्थित दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे, दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

झांकियों का प्रदर्शन

मुख्य समारोह में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विभागीय योजनाओं को प्रदर्शित करती हुई, सुसज्जित झांकियां निकाली गई। उद्यानिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जिला शहरी विकास अभिकरण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों ने अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की झांकियों का प्रदर्शन किया।
सर्वश्रेष्ठ परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकी को मिला पुरस्कार
मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा सर्वश्रेष्ठ परेड सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियों को मंच से शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। सर्वश्रेष्ठ परेड में जिला पुलिस बल (अ) को प्रथम, एसएएफ 32 बटालियन उज्जैन को द्वितीय एवं पुलिस बल को (द्वितीय) को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आगर को प्रथम, आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल को द्वितीय एवं पुष्पा कान्वेंट स्कूल आगर को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विभागीय झांकियों में किसान कल्याण एवं कृषि विभाग की झांकी को प्रथम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी को द्वितीय एवं शिक्षा विभाग की झांकी को तृतीय स्थान मिलने पर शील्ड व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने मुख्य समारोह में मंच से साल भर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों एवं शिक्षा, खेल अन्य गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मंच से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रदर्शनी का फिता काटकर किया शुभारम्भ
मुख्य समारोह स्थल पर हाल ही में संसद द्वारा पारित तीन नये कानून पर आधारित विकास प्रदर्शनी लगाई गई। विकास प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं विधायक श्री मधु गेहलोत द्वार फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा नये कानून पर आधारित प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी गई।
इनकी रही उपस्थिति
मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नाबाई चौहान, विधायक श्री मधु गेहलोत, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, जिला अध्यक्ष श्री चिंतामण राठौर, एसडीएम श्री सत्येन्द्र बैरवा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मनीषा कौल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरवडे, डिप्टी कलेक्टर श्री सर्वेश यादव अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मंचासिन रहे। मुख्य समारोह में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक, शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एमपी एग्रो प्रबंधक ओपी विजयवर्गीय एवं सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग रीना शर्मा द्वारा किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles