उमरिया । हाल ही के दिनों में चालीस हजार की चोरी करने के मामले में इसका नाम निकलकर सामने आया है, जहां पीड़ित ने इसकी शिकायत बाकायदा फोटो के साथ की है। उमरिया में किसान से चालीस हजार रुपये चोरी का मामला सामने आया है। बैंक से निकले किसान का पीछा कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों की ये करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना की सूचना धानू सिंह ने मानपुर थाने में दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम देवरी का रहने वाला किसान धानू सिंह मानपुर आया था। स्टेट बैंक से 40 हजार निकाल कर बैंक पासबुक और रुपये मोटरसाइकिल के डिग्गी में रखकर दवाई लेने लगा। तभी चोर ने मोटरसाइकिल के डिग्गी से रुपये और बैंक पासबुक चोरी कर लिए।
पीछा कर दिया वारदात को अंजाम
पहले चोरों ने चोरी के नीयत से बैंक के अंदर गए। किसान के बाहर निकलने के बाद उसका पीछा किया। जब धानू सिंह मेडिकल से दवाई लेने लगे उसी समय चोरों गाड़ी की डिग्गी में रखा हुआ पैसा चोरी कर लिया। ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।