उज्जैन। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे ने कर्ज ले रखा था और कुछ लोगों से वह परेशान था। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मिल्कीपुरा निवासी इम्तिहाज ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता इख्तिहार ने बताया कि उनका बेटा पेंटर था और उसने कुछ लोगों से कर्ज भी ले रखा था।
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:उज्जैन के बेगमपुरा में महिला पर पड़ोसी के घर के बाहर लगे बिजली मीटर को जलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। महिला पर आरोप है कि उसने पेट्रोल डालकर बिजली मीटर जला दिया। पड़ोसी ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है। इसके बाद आरोपी महिला के खिलाफ दो अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया।
महाकाल मंदिर में काम करने वाले बेगमपुरा निवासी दीपक राठौर ने बताया कि सोमवार सुबह पांच बजे की बात है। घर में लगे मीटर में लगी आग की सूचना हमें एक अन्य पड़ोसी ने दी। बताया कि घर के सामने रहने वाली जमीला बी शाह ने मीटर व केबल को नुकसान पहुंचाया। घटना आसपास के लोगो ने देखी थी। शक होने पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो महिला अपने साथ एक बोतल ले जाते हुए दिखी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महाकाल थाने में आरोपी महिला के खिलाफ धारा 435, 427 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।