इस्कॉन से जुड़ा युवक ढाई महीने से लापता

उज्जैन में पढ़ाई करने वाले युवक का मामला

इस्कॉन से जुड़ा युवक ढाई महीने से लापता, पिता ने एसपी को शिकायत की

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:उज्जैन के महिदपुर थाना अंतर्गत ग्राम झुटावद का 22 वर्षीय युवक के लापता हो जाने के बाद युवक के पिता ने इस्कॉन मंदिर के सेवकों पर गंभीर आरोप लगाकर एसपी को शिकायत दर्ज करवाई है। ग्राम झुटावद के बुजुर्ग प्रभुलाल कलाल का 22 वर्षीय बेटा दिग्विजय 15 नवंबर से गायब है। दिग्विजय उज्जैन के बसंत विहार स्थित इस्कॉन मंदिर के छात्रावास में रहकर विक्रम विश्वविद्यालय से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था।

दिग्गविजय के करीब ढाई महीने से लापता होने के बाद भी अब तक उसकी कोई खबर घर वालों को नहीं है। उसके बुजुर्ग पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। अपने बेटे को खोजने के प्रयास में प्रभुलाल मंगलवार को एसपी के पास अपनी फ़रियाद लेकर पहुंचा और अपनी आपबीती बताई। बुजुर्ग पिता ने बताया कि बेटा 15 नवम्बर से गायब है आखरी बार आलोट में अपनी गाड़ी खड़ी कर उसने भांजे को फोन लगाकर सूचना दी थी कि मैं दोस्त के घर जा रहा हूं। इसके बाद से उसका पता नहीं है।

पिता का इस्कॉन के दो सेवकों पर गंभीर आरोप

लापता युवक के पिता ने एसपी को बताया कि बेटे का फोन बंद है वो सोशल मीडिया से इस्कॉन मंदिर के अनीस प्रभु और मर्दुल प्रभु से लगातार जुड़ा रहा और उनसे बात करता था। यह दोनों इस बेटे को बहकाते थे। जब हम बेटे का पता करने मंदिर पहुंचे तो दोनों ने कहा कि आपका बेटा दो-तीन दिन में आ जाएगा।

इस्कॉन पीआरओ का कहना घर वाले लड़के को ले गए थे

इस्कान मंदिर के पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया कि संबंधित लड़का इस्कॉन के संपर्क में आया था। यहां छात्रावास में पढऩे वाले लड़कों के संपर्क में था, लेकिन घर वालों को पता चला तो घर वाले उसे ले गए थे। वह कहां गया है हमें नहीं पता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles