पाकिस्तान में चुनाव से पहले दो-दो ब्लास्ट, 27 लोगों की हुई मौत

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में चुनाव से एक दिन पहले बलूचिस्तान में दो ब्लास्ट हुए। पहला धमाका पिशिन शहर में हुआ। इसमें 15 लोगों की मौत हुई और 30 घायल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह धमाका निर्दलीय उम्मीदवार असफंद यार खान काकड़ के ऑफिस के बाहर हुआ। धमाके के दौरान काकड़ दफ्तर में मौजूद नहीं थे। वहीं, दूसरा धमाका बलूचिस्तान के ही किला सैफुल्लाह में जेयूआई-एफपार्टी के कैंडिडेट मौलाना अब्दुल वासे के ऑफिस के बाहर हुआ। हालांकि इस हमले में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 10 घायल हुए हैं। दोनों धमाकों में कुल 27 लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव और सभी प्रांतों में चुनाव है। बलूचिस्तान के केयरटेकर सूचना मंत्री जन अचकजई ने बताया कि पहला धमाके की प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन से पता चला है कि विस्फोटक सामान एक बाइक में रखा था। इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं, दूसरे धमाके की वजह सामने नहीं आई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles