“आओ बच्चों सुनो कहानी गाऐं गीत

आओ बच्चों सुनो कहानी गाए गीत कार्यक्रम का समापन आज शनिवार सरस्वती ज्ञान मंदिर हनुमानगढ़ी में चल रहे त्रि दिवसीय कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम हुआ । जिसमें कार्यक्रम के संचालन करने वाले श्री आनंद जी कश्यप ने बताया है कि योगाचार्य हरीश कुमार श्रीवास्तव जोवर्तमान में मध्य प्रदेश योग आयोग के सदस्य है आप यह कार्यक्रम विगत 43 वर्षों से बच्चों में संस्कारों को देने के लिए आयोजित कर रहे हैं । आज के इस समापन के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि नारायण यादव राज्य प्रभारी सोशल मीडिया पतंजलि किसान सेवा समिति एवं वक्ता राजतिलक प्रजापति जो राजतिलक जूनियर कॉलेज के संचालक मंचासिन थे । सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया । इसके बाद संस्था के शिक्षकों द्वारा अथितियो का स्वागत किया गया ।संस्था के प्राचार्य आनंद जी कश्यप ने अतिथियों का परिचय कराया । वक्त राजतिलक की प्रजापति ने एवं योगाचार्य जी ने बड़े ही रोचक ढंग से बच्चों को कहानी सुनाएं । कहानी सुनाने के पश्चात संचालक महोदय ने बच्चों से कहानी के आधार पर प्रश्न पूछे जिसके सही उत्तर बच्चों ने बहुत निर्भरता पूर्वक दिये।इस के पश्चात योगाचार्य जी ने बच्चो को योग की पांच क्रियाओं को करवाया व हास्य योग करवाया। योगाचार्य जी ने बच्चों को तीन तीन प्रतिज्ञा करवाई 1. शीर्वाद लेकर ही नाश्ता करेंगे l 2 .योग करके ही भोजन करेंगे l 3.कम से कम पांच सेवा का कार्य करके ही सोएंगे ।अध्यक्षता कर रहे हरि नारायण यादव ने बच्चो को आशीर्वाद के रूप में कही अनुशासन का पालन करते हुए बड़ो का व गुरुजनों का हमेशा आदर करते रहना चाहिए एवं मन लगाकर निरंतर पढ़ाई करते रहना चाहिए ऐसी बच्चो को प्रेरणा दी गई । प्राचार्य आनंद कश्यप ने सभी का आभार माना |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles