नगर निगम में लोग काम के लिए भटक रहे आम नागरिकों के सुविधा कक्षों पर ताले लगे

0
130

उज्जैन:नगर निगम के प्रशासनिक भवन में प्रवेश करते ही बायीं ओर हेल्प डेस्क सहित विभिन्न विभागों के कक्ष बने दिखाई देंगे। ये लम्बे समय से बंद पड़े हुए हैं।

जब ये कक्ष खुले थे ओर यहां निगम कर्मचारी बैठते थे तो आम लोगों को अपने कामों के लिए भटकना नहीं पड़ता था। यहां पूछताछ करने के बाद उनके आधे काम हो जाते थे। अब केवल जन्म-मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र के आवेदन बनाने वाली खिड़की ही खुली है। एल्युमिनियम सेक्शन के बने अन्य कक्ष बंद पड़े हैं। लोगों की मांग है कि नए निगमायुक्त आशीष पाठक इन कक्षों को पुन: खुलवाए और पूर्वअनुसार आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करे। ताकि लोगों को यहां-वहां लटकना न पड़े।

यहां तत्कालिन निगमायुक्त अंशुल गुप्ता द्वारा कक्ष निर्माण करवाकर लोगों को विभिन्न सुविधा जैसे-जन्म-मृत्यु-विवाह पंजीयन के फार्म एवं जानकारी, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं आवेदन,ई-नगर पालिका सहायता केंद्र आदि काउंटर बनाए गए थे।

लोग यहां संबंधित विभाग के कर्मचारी से जानकारी लेते ओर अधिकांश कार्य यहीं सम्पन्न हो जाते थे। इन दिनों यहां कक्षों पर ताले लगे हुए हैं। पूछने पर बताया जाता है कि यहां बैठनेवाले सभी कर्मचारियों को उनके विभागों में भेज दिया गया है। कहा गया है कि जिस काम होगा,वह संबंधित विभाग में चला जाएगा।

इस संबंध में निगमायुक्त आशीष पाठक से चर्चा करना चाहा लेकिन उनके मोबाइल फोन बंद आता रहा। संबंधित विभागों के प्रभारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि निगमायुक्त से ही पूछें,वे ही बताएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here