सतवास में चरनोई भूमि पर हो रहा अतिक्रमण…


तहसीलदार द्वारा बनाई जांच कमेटी…

  • पहले टपरिया बना कर करते हैं अतिक्रमण …
  • सतवास तहसील से लगे ग्राम बड़ौदामाफी में बेशकीमती चरनोई भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए जा रहे पक्के मकान 

देवास (घनश्याम भदौरिया ) / सतवास नगर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत बड़ौदामाफी के अंतर्गत पुनर्वास स्थल पर बेशकीमती चरनोई भूमि पर लगातार भू माफिया अतिक्रमण कर पक्के मकानों का निर्माण कर रहे हैं। शासकीय वेयर हाउस के आसपास लगभग 40 से 50 एकड़ क्षेत्रफल में फैले चरनोई भूमि पर अतिक्रमण की बाड़ आ गई है। जबकि यह भूमि शासन द्वारा पशुओं को चराने व शासकीय सामुदायिक भवन के लिए उपलब्ध कराई थी, किंतु अब राजस्व विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते यहा भू माफियाओं द्वारा पहले छोटी-छोटी टापरी बनाकर अतिक्रमण किया गया. फिर टापरी का स्वरूप बड़ा किया जाता है और कुछ माह बाद पक्के मकान बनना शुरु हो जाते हैं। ऐसे एक-दो नहीं कई मकानों का निर्माण हो चुका है।

  • शासकीय रिकार्ड में वेयर हाउस के आसपास 15.600 हेक्टेयर भूमि है शासकीय

तहसील कार्यालय के शासकीय रिकार्ड पर गौर करें तो ग्राम बड़ौदामाफी के पटवारी हल्का नं. 35 की भूमि सर्वे नं. 188/4 पर 15.600 हेक्टेयर भूमि चस्नोई या शासकीय भवनों के निर्माण के लिए आरक्षित है। बावजूद इसके यहां पर भू माफियाओं द्वारा बे रोक टोक अतिक्रमण कर पक्के मकान बनाए जा रहे है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles