जिंदा देखना चाहते हो तो पांव मत पड़ना, मैंने घर और शादी-ब्याह में जाना छोड़ दिया’

विदिशा ।    मध्यप्रदेश के विदिशा विधायक उमाकांत शर्मा के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक में वे जंगल में व्यायाम करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके वीडियो-फोटो उन्होंने स्वयं अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर अपलोड किए हैं। वहीं, दूसरा वीडियो सभी को चौंका रहा है, जिसमें उन्होंने स्वयं को लेकर बड़ी घोषणाएं की है। ऐसे में उनके समर्थक भी असमंजस में हैं कि वे क्या करें और क्या न करें। दरअसल उमाकांत शर्मा के एक बयान का वीडियो जो सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है, उसमें वे अपने समर्थक और ग्रामीणों के बीच गंभीर घोषणा करते हुए नजर आ रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मैं उमाकांत शर्मा आपका चरण सेवक सादर प्रणाम करता हूं, मैं एक घोषणा करना चाहता हूं, मैंने वानप्रस्थ ग्रहण कर लिया है। घर छोड़ दिया है, धोती कुर्ते के अलावा कुछ भी धारण नहीं करता और स्वागत सत्कार कराना भी बंद कर दिया। लेकिन फिर भी आप लोग जबरदस्ती खर्चा करते हो और क्रिकेट प्रतियोगिता में जाना छोड़ दिया है। क्योंकि जो बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं, वो टेनिस बाल से खेल रहे हैं और वे जिंदगी में अच्छे खिलाड़ी नहीं बन सकते।

उमाकांत यही नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि मैंने शादी ब्याह में जाना भी बंद कर दिया है। मैं अब किसी की शादी वगैरह में नही जाऊंगा। केवल गमी के कार्यक्रम में शामिल हो जाऊंगा और मेरे अब कोई पांव न पड़े। उनका इतना कहना था कि मौके पर मौजूद ग्रामीण व उनके समर्थक बोले कि ये अधिकार आप हमसे नहीं छीन सकते। लेकिन इतने में उमाकांत ने जोर देते हुए कहा कि आप हाथ जोड़ सकते हैं। लेकिन पांव नहीं पड़ना, अगर उमाकांत को जिंदा देखना चाहते हो तो मेरे कभी पांव नहीं पड़ना। उक्त दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। पूरे एमपी में चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोग तो ये भी कयास लगा रहे हैं कि हो सकता है कि आने वाले समय में उमाकांत शर्मा राजनीति भी त्याग दें। जैसा कि उन्होंने एक जनप्रतिनिधि होने के बावजूद घर छोड़ा। स्वागत सत्कार छोड़ा, शादी ब्याह में जाना छोड़ा और पांव छूने के लिए भी अब वे लोगों से मना कर रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles