घर से लापता बच्ची का कुएं में मिला शव, एसडीआरएफ टीम ने निकाला, अधरोटा गांव की घटना

0
73

दमोह  ।   दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अधरोटा गांव में घर से लापता हुई 12 वर्षीय मासूम संजना आदिवासी का शव कुएं में एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजा गया है। बच्ची की चप्पल कुएं के समीप पड़ी होने से परिजनों को शव पानी में होने का अंदेशा होने पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया। घटना रविवार शाम की है और रात को शव कुएं से बरामद किया गया। 12 वर्षीय संजना आदिवासी के पिता हल्के भाई आदिवासी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने गया था और बेटी को घर पर अकेला छोड़ गया था। शाम छह बजे वह वापस लौटे तो बेटी नहीं मिली। आसपास खोज करने पर बेटी नहीं मिली, कुछ ही दूरी पर खुदे कुएं के पास जाकर देखा तो बाहर चप्पल पड़ी मिली, जिससे तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने एसडीआरएफ को जानकारी दी। एसडीआरएफ टीम प्रभारी शैलेंद्र रजक, मुकेश तिवारी, सैनिक दिलीप तिवारी, राहुल शर्मा, रामकरण, हरेंद्र, विनोद, रोहित ने कांटा लगाकर बच्ची के शव को बरामद किया। सोमवार सुबह पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया और मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here