प्रदेश में प्राइवेट स्कूल में पदस्थ एक लेडी टीचर की हत्या , पुलिस ने बेडरूम से बरामद किया शव

0
88

धार ।    धार के पॉश एरिया में आने वाली श्री कृष्णा कॉलोनी में रविवार रात करीब 11 बजे एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें एक महिला की अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर धारदार हथियार से निर्ममता से महिला की हत्या कर दी। महिला का नाम आरती मकवाना था, जो की एक निजी स्कूलों में टीचर थी। महिला अपने घर में अपने छोटे बेटे के साथ रहती थी, जो की घटना के समय घर से बाहर था। महिला का शव पलंग पर पड़ा हुआ था और महिला के दोनों हाथ बंधे हुए थे तथा चारों ओर खून बिखरा हुआ था।  आशंका व्यक्ति की जा रही है कि किसी अज्ञात हमलावर ने मौका पाकर महिला के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। किंतु आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। महिला का पति रवि मकवाना विदेश में नौकरी करता है, इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here