कोलोरेक्टल कैंसर पर अमलतास में हुआ एक अग्रणी विशेष जागरूकता कार्यक्रम


  • (मार्च कोलोरेक्टल जागरूकता माह 2024)

देवास – भारत में आजकल सबसे तेजी से मुँह, लंग्स एवं कोलोरेक्टल केंसर फ़ैल रहा है जिसका मुख्य कारण तम्बाकू, एल्कोहल एवं अनियमित आहारशैली है और इसी तरह महिलाओ में सर्वाइकल एव स्तन केंसर बड रहा हे और इन्ही के शीघ्र रोकथाम के लिये अमलतास में मार्च माह में कोलोरेक्टल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया अमलतास अस्पताल निरंतर कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए हमेशा अग्रणी रहा है अमलतास के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अकबर अली साबिर ने बताया की अमलतास अस्पताल में सभी प्रकार के केंसर का ईलाज किमोथेरेपी एवं सर्जरी द्वारा सफलतम किया जा रहा है व कई गंभीर मरीजों ने इसे मात देकर अपना स्वस्थ जीवन यापन कर रहे है

अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया की अमलतास कैंसर रोग संस्थान देश के सबसे बेहतरीन मल्टी मोडलिटी कैंसर देखभाल संस्थानों में से एक है जो न केवल मध्यप्रदेश , बल्कि के पडोसी राज्यों के रोगियों को भी उपचार सुविधाए प्रदान कर रहा है |

हमारे संस्थान में जल्द ही रेडियोथेरपी कि सौगात क्षेत्रवासियों के उपलब्ध होने वाली है व् सम्पूर्ण ओन्कोलोजी सेंटर बनने वाला है इस कार्यक्रम के प्रायोजक हेल्थ केयर के श्री स्वरूप कुमार विश्वास थे एवं डीन डॉ. ए.के.पीठवा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महावीर खंडेलवाल , डॉ. विजय बैरागी कोर्डिनेटर सिन्धु जोशी सभी पी.जी. रेसिडेंट व् देवास शहर के गणमान्य चिकित्सक थे धन्यवाद अस्पताल निदेशक डॉ. प्रशांत ने दिया एवं कार्यक्रम का संयोजक सुपरस्पेशलिटी मेनजर मेघा सोनी ने किया |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles