होली के त्योहार को लेकर आगर यातायात पुलिस द्वारा 18 प्रकरण बनाया गया साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले की जांच ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग किया गया

0
340

(@भविष्य दर्पण– दुर्गाशंकर टेलर)आगर–मालवा जिले में होली पर्व के त्योहार को लेकर यातायात पुलिस द्वारा शराब की ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग करके होली के त्यौहार के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने के 18 प्रकरण बनाए गए थे एमवी एक्ट 185 में, जिसमें से चार पर आज दस हज़ार के मान से 40000 रुपए जुर्माना माननीय न्यायालय द्वारा किया गया। साथ ही शराब की जांच के लिए ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here