@भविष्य दर्पण)सुसनेर,-आगर एक और तो विगत 06 मार्च 2024 को भोपाल में मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय ने चैत्र शुक्ला प्रतिपदा भारतीय नूतन वर्ष 09अप्रेल से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में गो रक्षा वर्ष मनाने की घोषणा की थी वही दूसरी ओर मध्यप्रदेश में गो तस्कर बेखौफ होकर धडल्ले से गो तस्करी कर रहें है जिसमें आगर जिला भी अछूता नहीं है और आगर RTO ऑफिस के नजदीक इंडियन गैस के गोदाम एवं बड़े तालाब के पास घने जंगल में मध्यप्रदेश गो सेवा समिति के संयोजक एवं गो अभयारण्य संचालन मंडल के ग्वाल सन्त गो शरणदास जी महाराज के मार्गदर्शन में कामधेनु गो अभ्यारण्य की टीम से संतोष नाथ, दीपक सिंह राजपूत,भावसिंह, मेहरबान सिंह, सूरज सिंह, भारतीय किसान संघ के जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह राजपूत,आर्यवीर दल के दानवीर, गौशाला उत्थान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा , भूपेंद्र शर्मा ,अंकित दुबे, सत्यनारायण यादव
के साथ गो अभ्यारण्य सालरिया की टीम ने रात में मिली सूचना के अनुसार अफजल लाला, आजम लाला,भंवर , कान्हा के ठिकाने पर गौ सेवकों ने दबिस देकर मौके पर से आठ गोवंश को पड़कर आगर थाना कोतवाली को सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया और मौके की पंचनामा कार्यवाही कार्यवाही करने के बाद गो शरणदास महाराज गो अभयारण्य सालरिया की टीम के साथ आज प्रातः पुलिस अधीक्षक आगर को उक्त गो तस्करों की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर अवगत करवाई और पुलिस अधीक्षक महोदय ने कोतवाली थाना के TI अनिल मालवीय को गो तस्करों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए और अन्त में गो सेवकों की टीम ने ग्वाल सन्त गो शरण दास जी महाराज ने कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया। गौ वंशों को कत्ल खाने जाने से बचाया ।
गोरतलब है कि विगत 02 अप्रेल रात्रि को भी आमला चौराहा के पास बरड़ा, बडखेड़ा के पास से 18 नन्दी गोवंश को तस्करों के चंगुल से छुड़ाकर गो अभ्यारण्य सालरिया लाया गया और विगत रात्रि को फिर गो तस्करों के चंगुल से 08 गोवंश को छुड़ाकर गो अभ्यारण्य साल रिया लाया गया ।
आगर क्षेत्र में निरंतर हो रही गो तस्करी के बारे में कामधेनु गो अभयारण्य सालरिया के प्रबंधक शिवराज शर्मा ने पूर्व में भी जिला कलेक्टर आगर, पुलिस अधीक्षक आगर एवं क्षेत्रीय विधायक आगर मधु गहलोत को गो तस्करों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने का निवेदन किया था, लेकिन तस्करों द्वारा आज पुनः गो तस्करी की पुनरावृति के बारे में मुख्यमंत्री के OSD राघवेंद्र सिंह ,क्षेत्रीय विधायक मधु गहलोत एवं कोतवाली थाना आगर को आगर के इंचार्ज अनिल मालवीय को जिले में धडल्ले से हो रही गो तस्करी के लिए गो तस्करों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के लिए बताया ।