रेड क्रॉस और स्काउट दल के सेवा कार्यों की हुई सराहना

0
59
  1. सतवास न्यूज़ घनश्याम भदौरिया 

 

रेड क्रॉस  स्काउट दल के सेवा कार्यों की सराहना 

सतवास – मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत, शा. उ. मा. वि. सतवास के रेडक्रास और स्काउट दल के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना हो रही हे। संकुल प्राचार्य आशा जोशी के मार्गदर्शन में और स्काउट एवं रेडक्रास शिक्षक मनोज दुबे के नेतृत्व में, निरंतर सक्रिय रहकर रेडक्रास और स्काउट दल के इन छात्र – छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान की समस्त गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इन्होने मतदान दिवस के पूर्व रैली, नुककड़ नाटक, संगोष्टी आदि का तो कार्य किया ही, परन्तु मतदान दिवस के दिन भी इन्होने घर घर जाकर जनसमुदाय को मतदान के लिए प्रेरित किया और मतदान करने के लिए आग्रह किया, इन्होने घर घर जाकर लोगो को बुलावा दिया और कहा कि चलिए मतदान के लिए निकलिए। मतदान करना हमारा परम् कर्तव्य हे, आइए इस कर्तव्य को पूरा कीजिए।इनका विनम्र और सेवाभावी व्यवहार सब दूर चर्चा का विषय बना रहा। सुबह 7 बजे से शाम तक नगर के विभिन्न वार्डो में घूम घूम कर इन्होने बुजुर्ग और दिव्यांग, मतदाताओ को मतदान केंद्र तक आने में मदद की, इन्होने मतदान केंद्र के बाहर अनुशासन व्यवस्था, लाइन लगवाना, पानी पिलाना, बीमार मतदाताओं की विशेष सेवा, आदि में भी अपना सहयोग दिया। संकुल व्यवस्थापक सुरेश रानिया ने भी मार्गदर्शन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here