आगर-मालवा जिले में विश्व पर्यावरण दिवस से नमामि गंगे अभियान का शुभारम्भ जनपद पंचायत आगर की ग्राम निपानिया बैजनाथ में किया

आगर-मालवा, प्रदेश के साथ ही आगर-मालवा जिले में आज विश्व पर्यावरण दिवस से नमामि गंगे अभियान का शुभारम्भ हो गया है, अभियान के दौरान जिलेभर में जल स्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुंआ, बावड़ी तथा जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के कार्य जनसहभागिता से किये जाएंगे।

         नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम जनपद पंचायत आगर की ग्राम पंचायत निपनिया बैजनाथ में सरपंच श्री गजेन्द्र सिंह के प्रयासों से परियोजना अंतर्गत स्वीकृत तालाब जीर्णोद्धार कार्य भानपुरा रोड़ बल्डी पर श्री भेरूसिंह चौहान, श्री प्रेम यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री केलकर के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

       इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर ने जिले में नमामि गंगे परियोजना एवं कैच द रैन अंतर्गत जल संवर्धन हेतु विभिन्न संरचनाओं के निर्माण हेतु मौका स्थल पर अभियान का शुभारंभ विशेष अतिथियों का स्वागत् माल्यार्पण करवाकर किया गया, तत्पश्चात सभी ने जल संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त कर अभियान को सफल बनाने की अपील की। मंच का संचालन पंचायत निरीक्षक श्री श्रीमाल द्वारा किया। इसके बाद तालाब जीर्णोद्धार कार्य स्थल पर विधि-विधान से भूमि पूजन करवाकर मनरेगा के अकुशल श्रमिको द्वारा तकनीकी अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य प्रारंभ किया गया। साथ ही अभियान हेतु स्वीकृत किए जाने वाले कार्यों को समयावधि में पूर्ण करवाने एवं सीटीआर के पूर्व वर्षों के कार्यों को पूर्ण करवाने के लिए कार्य योजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया ।

           ’जिला स्तरीय कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री मनीष सिंह तंवर, सीईओ जनपद श्री मोहनलाल स्वर्णकार, कार्यपालन यंत्री ग्रा.या.से श्री अभिषेक यादव, सह.यंत्री श्री खान, डीपीएम एनआरएलएम श्री सक्सेना, श्री स्वर्णकार डीसीएसबीएम ,सहायक यंत्री,उपयंत्रीगण,ग्रामीण विकास विभाग के अमले एवं ग्राम पंचायत के प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधिगण, समूह की दीदीयां के साथ ग्रामीणजनों द्वारा श्रमदान किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles