फतेहगढ़ घाट पर रेत के उत्खनन के खिलाफ बडी कार्यवाही! 27 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त

0
172

 

सतवास भविष्य दर्पण न्यूज घनश्याम भदौरिया

 

फतेहगढ़ घाट पर रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 27 ट्रैक्टर ट्राली जप्त

देवास कलेक्टर के निर्देश पर माइनिंग विभाग की टीम ने की कार्यवाही

सतवास* शुक्रवार को सतवास तहसील के फतेहगढ़ घाट पर रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कलेक्टर के निर्देष पर माइनिंग विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। खनिज विभाग के गणेश विश्वकर्मा , राजकुमार बारेठा, कन्नौद एसडीएम प्रवीण प्रजापति,सतवास तहसीलदार हरिओम ठाकुर द्वारा फातेहगढ घाट पर दबिश देकर रेत के 27 ट्रैक्टर ट्रालीयो को जप्त किया है जिससे अवैध उत्खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया है। खनिज विभाग की टीम अपने पूरे दलबल के साथ सुबह लगभग 11:30 बजे फतेहगढ़ घाट पर पहुंची। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि 50 से अधिक ट्रैक्टर ट्राली रेत का अवैध उत्खनन कर रहे थे। प्रशासनिक टीम को देखते ही मौके पर रेत माफियाओं मे अफरातफरी मच गई और कई ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टरों के साथ फरार हो गए। तत्परता दिखाते हुए टीम ने 27 ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया। जप्त किए गए ट्रैक्टर ट्रालियों को सतवास थाने पर खड़ा किया गया है। वैसे तो खनिज विभाग की टीम के द्वारा लगातार फतेहगढ़ घाट पर रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी जिसके बाद भी रेत माफियाओं द्वारा प्रशासन को आयना दिखाकर फिर से रेत का अवैध व्यापार शुरू कर लेते थे लेकिन इस बार प्रशासन की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है और प्रशासन के इस कदम की सराहना भी की जा रही है। खनिज विभाग का कहना है कि अवैध उत्खनन के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार की कठोर कार्रवाई से अवैध उत्खनन के कारोबार पर प्रभावी रोक लगने की उम्मीद है। खनिज विभाग के अधिकारियों का यह साहसिक कदम देवास जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। प्रशासन ने इस बात पर जोर दिया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here