सतवास न्यूज भविष्य दर्पण
घनश्याम भदौरिया
प्रकृति और पर्यावरण को हराभरा बनाने के लिए, रेडक्रास दल ने, सीड बॉल ( बीज लड्डू ) बनाने की प्रक्रिया समझाई
सतवास – शा. उ. मा. वि. सतवास के रेडक्रास दल द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सीड बॉल बनाने की प्रक्रिया समझाई गईं । सतवास बस स्टेण्ड पर, समस्त व्यापारियों एवं आम नागरिकों को इकट्ठा करके , भारी भीड़ के मध्य यह प्रेरणादायक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। रेडक्रास शिक्षक मनोज दुबे ने सीड बॉल निर्माण की प्रक्रिया समझाते हुए कहा कि, हम यदि पौधा रोपण के लिए पौधों के बीज सीधे ही, जमीन मे फेक देंगे तो फिर उस बीज के बह जाने कि आशंका रहेगी, या उस बीज को कीट, पक्षी, आदि के द्वारा खा लिए जाने कि भी आशंका रहेगी, इसलिए इस सीड बॉल के माध्यम से हम बीज को संरक्षित करते हुए, अधिक से अधिक पौधों को उगा सकते हे। सीड बॉल को आकर्षक रंगो के टिश्यु पेपर में लपेट कर उसे टॉफी की शक्ल भी दे सकते हे, और इस टॉफी को फिर सबको गिफ्ट कर सकते हे, दुकानदार इस टॉफी को अपने ग्राहकों को उपहार स्वरूप दे सकते हे, यह एक अभिनव पहल होगी ये हमारे द्वारा किया गया एक अनमोल कार्य होगा जो पर्यावरण को समर्पित होगा। अधिक से अधिक पौधे लगाकर हम जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हे, क्योंकि जल को बचाना जीवन बचाने के बराबर हे। इस अवसर पर वरिष्ट शिक्षक रेवाराम हरियाले, तोताराम सोनेर, केदार साँवले,व्यापारी वर्ग से मनोहर मान्धन्या , मनोज रॉय, श्रवण यादव, फारुख खान , किशन पटेल, जाहिद अली अभिषेक पंचोली , सहित बड़ी मात्रा में व्यापारी वर्ग एवं अन्य लोग मौजूद थे। प्राचार्य आशा जोशी, वरिष्ट शिक्षक सुरेश रानिया ने मार्गदर्शन प्रदान किया। विद्यालय के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।