मनोज दुबे ने समावेसित शिक्षा पर उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्राप्त किया

मनोज दुबे ने समावेशित शिक्षा पर उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्राप्त किया

सतवास – शा. उ. मा. वि. सतवास के शिक्षक मनोज दुबे ने दिव्यांग छात्र – छात्राओ से संबंधित एक बहुत ही महत्वपूर्ण मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त किया। भोपाल मै आयोजित इस प्रशिक्षण में समावेशित शिक्षा से परिचय करवाया गया, दिव्यांगता की परिभाषा एवं प्रकारो से परिचय करवाया गया दिव्यांगजनों के कानून, एवं, सुविधाओ से परिचय करवाया गया। दिव्यांगजनों की शिक्षा संबंधी जानकारी,शैक्षिक एवं सहायक शैक्षिक, सामग्री की जानकारी दी गईं।आई. सी. टी. उपकरणो का परिचय दिया गया एवं उपयोग बताया गया, दिव्यांग बच्चों के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण कैसे किया जाए यह बताया गया, समान अवसर और भागीदारी को किस प्रकार सुनिश्चित किया जाए यह बताया गया। इस तरह से समावेशित शिक्षा के द्वारा हम दिव्यांगजनो को किस तरह मोटिवेट कर सकते हे एवं कैसे उन्हें निरंतर प्रेरित कर के उनका उत्साह बड़ा सकते हे। प्रशिक्षण उपरांत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में, प्रशिक्षक गणो ने बहुत ही उत्साह से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ मिनी मेहरा के मार्गदर्शन में , आनंद श्रीवास्तव, सुधीर काले, प्रमोद त्रिपाठी, वंदना शर्मा, इरफ़ान खान, श्रृंखला डेनियल, के. के. शर्मा ने प्रशिक्षण दिया। जिला शिक्षा अधिकारी देवास हरि सिंह भारती, एवं ए. डी. पी. सी. देवास ओमप्रकाश दुबे का विशेष मार्गदर्शन रहा।



 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles