सतवास न्यूज़ भविष्य दर्पण
घनश्याम भदौरिया
नगर सतवास में भारतीय किसान संघ का तहसील समिति का गठन हुआ।
भारती किसान संघ में हर तीसरे वर्ष में एक बार सदस्यता अभियान आता है उसी के साथ-साथ ग्राम समिति का गठन किया जाता सदस्यता अभियान पूर्ण होने के बाद पुरानी समिति को भंग कर दिया जाता है एवं नई समिति का गठन किया जाता है जिसमें आज दिनांक को ओमप्रकाश यादव खिरोदा को तहसील अध्यक्ष का दायित्व दिया गया दीपक जी पटेल जानसूर
को तहसील मंत्री का दायित्व और शुभम जी पटेल मसूरिया को युवा किसान वाहिनी का संयोजक का दायित्व दिया गया नारायण पिरोड़ा जाट ढानी निमासा को उपाध्यक्ष जगदीश पटेल (मीणा) लोहारदा को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया राजेश जी काली राणा (जाट )डाबड़ी सह मंत्री का दायित्व दिया गया रविंद्र जी परमार कांटाफोड़ को प्रचार प्रसार प्रमुख का दायित्व दिया गया कैलाश लामरोड को जैविक प्रमुख का दायित्व दिया गया हर गोविंद राठौड़ डाबरी सह प्रचार प्रसार प्रमुख का दायित्व दिया गया और अन्य कार्य कारनी समिति के सदस्य मनोनीत किया गया !
भारतीय किसान संघ के सतवास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत संगठन मंत्री अतुल जी महेश्वरी प्रांत कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायणपटेल इंदौर प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख एवं कन्नौद जिला प्रभारी गोवर्धन लाल जी पाटीदार कन्नोद जिला अध्यक्ष रामनिवास जी खेरपा जिला मंत्री गोरेलाल गुर्जर जिला प्रसार प्रमुख ओमप्रकाश परमार मौजूद रहे !
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर डा बाबूलाल चौधरी पूर्व तहसील अध्यक्ष सतवास के द्वारा आभार व्यक्त किया गया