(भविष्य दर्पण दुर्गाशंकर टेलर)आगर मालवा जिले के तनोडिया पुलिस द्वारा गाय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक सराहनीय कदम उठाया गया है यहां पर पदस्थ तनोडिया पुलिस चौकी प्रभारी सरदार सिंह परमार द्वारा अपने अमले के साथ गायों को सेफ्टी बेल्ट पहनाया गया है
चौकी प्रभारी ने बताया कि यह सेफ्टी बेल्ट में चमकीला रेडियम लगा हुआ है जिसकी वजह से यह रात के समय चमकता है, बता दे की बारिश के समय अधिकांश गाय रोड पर आकर बैठ जाती हैं जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाए आए दिन होती हैं, जिसमें गाय सहित वाहन चालकों को भी भारी नुकसान होता है।
इस सेफ्टी बेल्ट की वजह से वाहन चालकों को दूर से ही रोड पर गाय के होने का पता चल जाएगा इसकी वजह से दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा। परमार ने बताया कि उनके द्वारा 100 से अधिक सेफ्टी बेल्ट गायों के गले में बांधे हैं।