- सतवास भविष्य दर्पण न्यूज घनश्याम भदौरिया
*फिरोती वसूल करने वाले अज्ञात चोरों का पर्दाफाश*
थाना सतवास जिला देवास में दिनांक 26-27 मार्च 2024 की दरमियानी रात कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा कस्बा सतवास के रिहायसी क्षेत्र से दो बुलेट मोटरसायकल एवं एक एच.एफ, डिलक्स मोटर सायकल को चोरी किया गया था जिसकी सी.सी.टी.व्ही. फुटेज भी प्राप्त हुई थी। जिसमें 2 मोटर सायकल पर आये हुए 05 चोरों द्वारा 03 मोटर सायकल चुरायी गयी दिखाई पड़ती हैं। दिनांक 27.03.2024 को फरियादी द्वारा अप. 119/2024 धारा 379 भादवि व 120/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ! आरोपीगणों ने एक अन्य मध्यस्थ आरोपी के माध्यम से मोटर सायकल मालिको से सम्पर्क स्थापित किया और तीनों मोटर सायकल वापस करने के बदले 01 लाख रूपये की मांग की जिसे मोटर सायकल मालिकों द्वारा मध्यस्थ आरोपी को देकर अपनी मोटर सायकल वापस कर ली इस विषय पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कन्नौद के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने संबंधी निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान किये जिसका पालन करते हुए। विवेचना के दौरान पहले मध्यस्य आरोपी को पकड़ा गया जो कुमारीया बनवीर थाना पिपलरावा का होना पाया गया सख्ती से पूछताछ पर उसने अन्य 05 आरोपीगणों के नाम का खुलासा किया जिन्हे विगत दिनांक 29. 06.2024 को गिरफ्तार कर आंशिक फिरोती की राशी और घटना में आरोपीयों के द्वारा लायी गयी मोटर सायकिलों कि जप्ती की गयी। प्रकरण में समस्त हालातों का खुलासा किया गया। सम्पूर्ण प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन ओर उक्त कार्य को संपन्न करने के लिए प्रोत्साहन से थाना सतवास पुलिस द्वारा आरोपियों कि गिरफ्तारी संभंव हो सकी है।
*थाना सतवास से इस कार्य में उनि अभिषेक सेंगर, प्र.आर. 229 रामवीर सिंह सोलंकी, आर. 879 राजेन्द्र सिंह राजपूत, आर. 583 सूरज चौहान की सराहनिय भूमिका रही हैं।*