-
सतवास भविष्य दर्पण न्यूज़ घनश्याम भदौरिया
एसडीओपी ने नए कानून को लेकर नागरिकों को जनसंवाद के माध्यम से दी जानकारी
सतवास सोमवार को नगर के सतवास थाने में नए कानून को लेकर जनसवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में एसडीओपी केतन अडलक ने नगर के लोगो को थाने पर आने वाले फरियादी व आमजनो को नवीन अपराधिक कानून की धारा के बारे में जानकारी दी और बताया कि 1 जुलाई से संपूर्ण देश में भारतीय दंड संहिता के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता और दंड प्रक्रिया संहिता के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, साक्ष्य लागू होंगे ,जिसको लेकर थाने में कानून की जानकारी के पोस्टर भी लगाये गए थे
इस मौके पर सतवास तहसीलदार हरिओम ठाकुर नायब तहसीलदार राजाराम करजारे नगर परिषद सीएमओ जितेंद्र सिंह राणा
डॉ राहुल बाथरा थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत एवं समस्त स्टाफ
नगर के वरिष्ठ जन गोपी कृष्ण व्यास,कैलाश जोशीला, नारायण व्यास ,डॉ राजेश मालवीय ,लालू नागोरी ,हेमराज गोयल, अमित जोशी ,अंकित जायसवाल ,नितिन राव ,रामविलास कालीराणा, जावेद हाफिज , हैदर नूरी ,नईम खान ,मकबूल पाट,अकरम पार्षद ,हनीफ बनारसी ।
पत्रकार बंधु विजय सिंह गौड़, नंदकिशोर यादव ,हेमंत यादव ,लक्ष्मीनारायण परमार ,वाहिद खान ,आनंद योगी ,संजय शर्मा ,घनश्याम भदोरिया ,आदि लोग मौजूद रहे।
इस दौरान एसडीओपी केतन अडलक ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि आज थाना सतवास में जनसवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस जनसवाद में अभी जो तीन अधिनियम आए हैं भारतीय न्याय सहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिता इनके संबंध में बताया गया था की केसे ये आईपीसी इंडियन कोर्ट जो था 1 जुलाई 2024 से अब जो भी अपराध दर्ज होंगे वो बीएनएस में दर्ज होंगे अब घर बैठे बैठे भी ई सेवा पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते है बस आपको तीन दिन में जो आपने एफआईआर दर्ज कराई है उस आवेदन में थाने पर आके हस्ताक्षर करना है होगा।