थाना तराना पुलिस द्वारा बैंक परिसर से ग्राहक के बैग मे से पैसे चुराने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।


उज्जैन। पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों के शीघ्र निराकरण तथा अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु आरोपियों की धरपकड़ कर उचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 15.07.24 को फरियादी भैरूसिहं पिता शेरसिहं झाला निवासी पचोला , माकड़ोन ने थाने आकर शिकायत की जिसमें बताया कि वे करीब 02.00 बजे अपने खाते से पैसे निकालने हेतु अपने बेटे विजेन्द्र के साथ बैंक आफ इंडिया शाखा तराना गए ,खाते से विड्राल फार्म भरकर 18,000 रुपये निकाले और अपने बेटे के बैग मे रख दिये तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने बैग से पैसे निकाल लिए फरियादी ने अपने बैग मे रखे रुपयो को चैक किया तो उसमे बैग मे रखे 8,000 रुपये नही थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना तराना पर अप. क्र 347/16.07.24 धारा 305(ए) BNS का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया।
अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना तराना से पुलिस टीम गठित की गयी । टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर सर्चिंग एवं दबीश की त्वरित कार्यवाही कर मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर ग्राम सुमराखेड़ा पहुँचे जहां एक व्यक्ति जो संदिग्ध दिख था,उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम इतवारी पिता किशनलाल उम्र 21 साल निवासी बीड के बालाजी के पास कुन्हाडी ,लाडपुरा जिला कोटा राजस्थान का होना बताया, फरियादी द्वारा बताये हुलिया व पहने हुए कपडे का उक्त व्यक्ति का होने का संदेह होने पर बारीकी से पूछताछ करते आरोपी ने अपना ने बैग से पैसे निकालना स्वीकार किया । आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल क्र. RJ20BH3236 व 3,500 रुपये जप्त किये गये । आरोपी इतवारी को गिरफ्तार कर न्यायालय तराना पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
सराहनीय भूमिका:- इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी तराना निरी. रमेशचन्द्र कलथिया, सउनि रमेश सेन , सउनि छोटेलाल चौहान, प्र.आर राहुल,आर. दीपक , आर. प्रकाश मेहता,आर. आनंद की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles