भोपाल । भोपाल में अब तक 24.75 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की करीब 66त्न है। वहीं, जुलाई में बारिश का कोटा भी पूरा हो गया है। जुलाई में ही 15 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है, जबकि कोटा 14.4 इंच का है। 10 में से 6 साल ऐसा हुआ, जब जुलाई का कोटा पूरा हुआ है। मौसम विभाग ने कल यानी, बुधवार से फिर तेज बारिश होने का अलर्ट किया गया है। मंगलवार को धूप-छांव या हल्की बारिश वाला मौसम रहेगा।
बड़ा तालाब 1.15 फीट खाली
भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में भी पानी का लेवल बढ़ रहा है। इसका फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। सोमवार शाम तक इसमें 1665.65 फीट पानी आ गया। यानी, अब यह सिर्फ 1.15 फीट ही खाली है। हालांकि, यदि कैचमेंट एरिया में लगातार तेज बारिश हुई तो इसके गेट जल्दी खुल सकते हैं। इधर, शाहपुरा तालाब में भी अच्छा पानी आ गया है।
धूप-छांव वाला मौसम रहा
भोपाल में पिछले एक महीने से लगातार बारिश हो रही थी, जो सोमवार को थम गई। पूरे दिन धूप-छांव वाला मौसम रहा। कुछ जगह हल्की बौंछारें गिरीं। ऐसा ही मौसम मंगलवार को भी रह सकता है, लेकिन बुधवार से फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।