राम जन्मभूमि परिसर में साधु-संतों के लिए बनेगा विश्रामगृह

लखनऊ । मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या में उनके जन्मस्थान पर बने भव्य मंदिर के समीप साधु-संतो के लिए विश्रामगृह बनाया जायेगा। राम मंदिर परिसर में निर्माण निगम को भूमि भी उपलब्ध करा दी गई जिसमें कार्यालय का निर्माण पूर्ण हो चुका है। भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने राम मंदिर निर्माण में दो दिन की बैठक की प्रगति पर जानकारी साझा की। भवन निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक 27 जुलाई से शुरू हुई थी, जो आज 30 जुलाई तक जारी है। तीन दिनों की बैठक में मंदिर निर्माण समेत मंदिर निर्माण में श्रमिकों की आपूर्ति को लेकर के भी चर्चा हुई है। कार्यदायी संस्था के द्वारा मजदूरों की आपूर्ति पूरी नहीं किए जाने के कारण अब सब वेंडर के जरिए मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाने को लेकर बैठक में स्वीकृति मिली है।
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में ऑडिटोरियम ट्रस्ट कार्यालय और साधु संतों के लिए विश्रामगृह के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश राज्य के निर्माण निगम ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया। राम मंदिर परिसर में निर्माण निगम को भूमि भी उपलब्ध करा दी गई जिसमें कार्यालय का निर्माण पूर्ण हो चुका है। कल की बैठक नवनिर्मित कार्यालय में हुई थी। ऑडिटोरियम के निर्माण का कार्य सितंबर तक पूरा हो जाएगा। ऑडिटोरियम में संत विश्राम ग्रह और ऑडिटोरियम के लिए भूमि पूजन करने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय से कल निवेदन किया गया है प्रयास है कि जून 2025 तक अधिकांश निर्माण कार्य पूर्ण हो जाए। उन्होंने बताया कि राम मंदिर परिसर में जो भी छोटे-बड़े काम पूरे होते जा रहे हैं। अब उनको ट्रस्ट को हस्तांतरण करने का भी सिलसिला शुरू हो गया है जिसमें सुग्रीव किला से मंदिर तक की सड़क पर कैनोपी 4 द्वार और स्तंभ इसका निर्माण पूरा हो चुका है। इसको अगस्त के प्रथम माह में राम मंदिर ट्रस्ट को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। साथ ही भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यात्री सुविधा केंद्र इलेक्ट्रॉनिक सब स्टेशन सीवेज प्लांट भी पूर्ण हो गया है। इसे भी अगस्त सितंबर तक के अंदर राम मंदिर ट्रस्ट को ट्रांसफर किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles