रक्षाबंधन पर बहनों को डाक विभाग का तोहफा, लाया वाटरप्रूफ लिफाफे

अंबाला । रक्षाबंधन 19 अगस्त को देशभर में मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और जो बहनें भाइयों से दूर रहती हैं, वे डाकघर के जरिए राखी  पहुंचा देती हैं। लेकिन इस रक्षा बंधन भारतीय डाक विभाग ने बहनों के लिए वाटरप्रूफ लिफाफे की नई व्यवस्था शुरू की है।
इस लेकर अंबाला के डाकघर में राखी के लिफाफों की बिक्री शुरू हो चुकी है। इस बार डाकघर ने खास डिजाइनों और रंगों में राखी के लिफाफे उपलब्ध कराए हैं, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। ये लिफाफे न केवल आकर्षक हैं, बल्कि वॉटरप्रूफ भी हैं, जिससे राखी गीली नहीं होगी।
सबसे खास बात यह इसकी कीमत मात्र 10 रुपए है। डाकघर के अधिकारी ने कहा, रक्षाबंधन  के लिए स्पेशल काउंटर लगाए है। इस लिफाफे की कीमत 10 रुपए है। यह वाटरप्रूफ है, देखने में अच्छे दिखाते है। खास बात यह है कि इस लिफाफे की कीमत बहुत कम है। महज 10 रुपए में वाटरप्रूफ लिफाफा हमारे लिए काफी काम का है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles