राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन में उज्जैन का दबदबा -:  शोध पत्र प्रस्तुति में शीर्ष पर रहे उज्जैन के 2 प्रतिभागी -: योग गुरु डॉ.त्रिपाठी 

0
7

उज्जैन। राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन 2024 का आयोजन मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में हुआ । उज्जैन के योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में चयनित 21 शोधार्थियों के दल ने हिस्सा लिया । योग गुरु डॉ.त्रिपाठी के प्रयासों से विज्ञान के सभी विषयों के साथ पहली बार योग विज्ञान विषय को भी शामिल किया गया । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने

CSIR – (AMPRI)

  •  कौंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च भारत सरकार के भोपाल केंद्र एडवांस मैटेरियल्स एंड प्रोसेस रिसर्च इंस्टीट्यूट भोपाल में आयोजित

राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन-2024 का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा एम्प्री के अर्धवार्षिक प्रकाशन “अनुसंधान संदेश” तथा राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन-2024 की स्मारिका का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विज्ञान को समझना सरल है। इस दिशा में कार्य करते हुए ही मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में आरंभ की गई। हिंदी में विज्ञान संप्रेषण को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक स्तर पर वातावरण निर्मित करना आवश्यक है। विज्ञान भारती द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर आरोग्य योग संकल्प केंद्र उज्जैन के राष्ट्रीय योग खिलाड़ी शुभम शर्मा एवं वृत्तिका जोशी (जलता दीपक कपाल पर रखकर) ने योग के विभिन्न हठ आसनों का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने भाषण के दौरान योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी द्वारा योग क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की सराहना की कार्यक्रम के दौरान

कवि, साहित्यकार तथा शिक्षाविद् डॉ. संतोष चौबे को आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे विज्ञान संवर्धन सम्मान से सम्मानित भी किया।विज्ञान और प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से सीएसआईआर-प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान (एम्प्री) भोपाल द्वारा विज्ञान भारती मध्य भारत प्रांत, मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय, अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल और सीएसआईआर-राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान निस्पर नई दिल्ली के सहयोग से अमृतकाल में राष्ट्रीय वैज्ञानिक चेतना के उन्नयन के लक्ष्य के साथ दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन आयोजित किया गया था ।

सम्मेलन में 30 समानांतर सत्रों में विज्ञान एवं तकनीक पर 300 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए । सांची विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर अर्पित मीणा प्रथम, उज्जैन के शूभम शर्मा द्वितीय एवं सहर्ष गर्ग तृतीय स्थान पर रहे । पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here