आगर – मालवा ( वीरेंद्र सिंह ) । वायु सेना में चयनित आगर की बेटी तनीषा गवली का स्वागत कंपनी गार्डन में रक्षक मित्र मंडल द्वारा किया गया।कुछ दिन पूर्व रक्षक मित्र मण्डली आगर द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया था ,जिसके पश्चात सभी कावड़ियो और युवाओं का सामूहिक भोजन एवम एकत्रीकरण का कार्यक्रम कंपनी गार्डन में संपन्न हुआ। जिसमें आगर लोकसभा के लोकप्रिय विधायक मधु गहलोत और विश्व हिंदू परिषद के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष किशोर बैरागी , दुर्गावाहिनी की नवनियुक्त संगठन मंत्री निहारिका ठाकुर का स्वागत रक्षक मित्र मंडल द्वारा किया गया।जिसमे रक्षक मित्र मण्डली के अध्यक्ष विवेक माली, रितिक परिहार, लखन मोदी, हेमंत माली, शिवम मावर, एवम मण्डली के कार्यकर्ता मौजूद रहे।उपरोक्त जानकारी मण्डली के सदस्य उमंग माली ने दी।