स्वतंत्रता दिवस पर दी आइंस्टीन विद्यालय की अद्भुत प्रस्तुति को मिला पुरस्कार  जिला मुख्यालय पर झांसी की रानी पर आधारित कार्यक्रम ने लोगों का मन मोहा

आगर मालवा- गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । गणतंत्र दिवस समारोह की भांति स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भी दी आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल के कार्यक्रम में खूब चर्चा बटोरी और पुरस्कार प्राप्त किया

विवेकानंद नगर स्थित दी आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा मणिकर्णिका और झांसी की रानी के जीवन वृतांत को प्रदर्शित करते सुंदर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें झांसी की रानी के अतुलनीय योगदान साहस, समर्पण और पराक्रम को दर्शाया गया था साथ ही उक्त कार्यक्रम में नारी शक्ति राष्ट्रभक्ति एवं पर्यावरण रक्षा से संबंधित संदेश दीए गए छोटे-छोटे बच्चों की इस मनमोहन प्रस्तुति ने उपस्थित जन समुदाय की खूब तालियां बटोरी तो वहीं मंच का भी बखूबी आशीर्वाद मिला बच्चों के सुंदर अभिनय ने कार्यक्रम के एक अंश में लोगों को भावुक कर दिया। उक्त कार्यक्रम को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया सुंदर प्रस्तुतियों के चलते निर्णायको के द्वारा निर्णय लेना भी आसान नहीं था । गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस समारोह में भी विगत दो वर्षों से दी आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम को विशेष पुरस्कार मिलता आ रहा है । विद्यालय परिवार ने सुंदर प्रयासों और सफलता के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी सफलता का श्रेय खेल शिक्षक अर्जुन यादव, संगीत शिक्षक गोपाल पवार, नृत्य शिक्षक आरुष, सहित संजय भंसाली, रीना तंबोली, गौरी शर्मा,वंदना जैन, तरुणा शर्मा के विशेष योगदान को दिया। जानकारी पवन शर्मा ने दी ।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles