आगर मालवा (दुर्गाशंकर टेलर)देश के सभी प्रदेशों में रक्षा बंधन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा हैं
भद्रा होने के कारण बहनों ने सोमवार 1:30 बजे से ही राखी बांधना का सीलसीला जारी हैं साथ ही आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ में संध्या पंवार ने शिवांश की हाथो की कलाई में बांधी रक्षा सूत्र राखी आपको बता दे की रक्षाबंधन का संबंध कृष्ण द्रौपदी से युद्ध में पांडवों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने युद्धिष्ठिर को सेना की रक्षा के लिए राखी का त्योहार मनाने का सुझाव दिया था। वहीं अभिमन्यु युद्ध में विजयी हों, इसके लिए उनकी दादी माता कुंती ने भी उनके हाथ पर रक्षा सूत्र बांधकर भेजा था