सतवास न्यूज़ भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया
सतवास- कांटाफोड़ क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात बीमारी के चलते सोयाबीन की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा है! क्षेत्र के किसानों में सर्वे की मांग को लेकर जिलाधीश के नाम सतवास तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है! ग्रामीणों का कहना है कि- ग्राम धायली, जिनवानी , बेहरी बैरागडा, गोदना, हीरापुर, जानसुर आदि के गांव में सोयाबीन की फसल पीली पड़ चुकी है ,फसल में दाने नहीं है! अज्ञात बीमारी के चलते हजारों एकड़ की फसल लगभग तबाह हो चुकी है! समस्त किसानों ने सर्वे की मांग करते हुए उचित मुआवजे की मांग की है!
और तहसीलदार सतवास को ज्ञापन सोपा जिसका वचन पवन यादव ग्राम कानड़ा ने किया
इस पर सतवास तहसीलदार हरिओम ठाकुर के द्वारा आश्वासन दिया गया की जांच दल गठित कर फसलों का सर्वे कर दिया जाएगा और आपकी समस्या से कलेक्टर साहब को अवगत कराया जाएगा