जिला परिवहन अधिकारी ने किया सी. एम .राईज विद्यालय सुसनेर की बसों का औचक निरीक्षण 

0
57

आगर – मालवा, दुर्गाशंकर टेलर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर सीएम राईज विद्यालय सुसनेर में संचालित बसों का जिला परिवहन अधिकारी बरखा गोड द्वारा ओचक निरीक्षण किया गया।

जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बसों के परिवहन संबंधी दस्तावेज,बीमा , अग्निशमन यंत्र ,केमेरा ,मेडिकल किट, लाइसेंस आदी का निरीक्षण किया एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया । विद्यालय के स्टाफ एवं बस संचालकों एवं ड्राइवर को बताया कि बसों में निर्धारित छात्र संख्या से ज्यादा छात्र नहीं होने चाहिए एवं निर्धारित गति से ज्यादा वाहन की गति नहीं होनी चाहिए । शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही बसें संचालित होनी चाहिए । इस दौरान शाला के प्रभारी श्री हरि ओम सोलंकी , शाला बस परिवहन प्रभारी श्री पीरुलाल खटीक , शिक्षक श्री पुनीत शुक्ला , अनिल शर्मा , अनिल सोनी , शशि जैन एवं समस्त स्टाफ , बस स्टॉफ ओर वाहन संचालक उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here