दो वर्ष पुराने प्रकरण में गुमशुदा नाबालिग को तलाशा

0
2

आगर मालवा पुलिस ने दो वर्ष पुराने प्रकरण में गुम नाबालिग बालिका को तलाश करने के साथ मामले में 6 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि बालिका के पिता ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी और बालिका 10 मई 2022 को लाडवन अपने साले के यहां शादी में शामिल होने गए थे। जहां से 11 मई 2022 की शाम बालिका कहीं नजर नहीं आने पर एक युवक पर बहला फुसला कर ले जाने का संदेह जाहिर कर कानड़ थाने पर प्रकरण दर्ज कराया था। प्रकरण में अपहर्ता बालिका और संदेही सोनू की खोज के लिए पुलिस ने लगातार प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली थी।

लगातार की छापेमार कार्रवाई

प्रारंभिक दिनों से संभावित स्थानों पर छानबीन, स्थानीय लोगों और संदेही के परिजनों से पूछताछ और विभिन्न स्थानों पर अपहर्ता के फोटो दिखाकर तलाश की गई। इसके अलावा संदेही और अपहर्ता की तलाश के लिए तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया गया।
करीब 100 लोगों की डिजिटल प्रोफाइल खंगाली

पुलिस ने करीब 100 से अधिक लोगों कि डिजिटल प्रोफाईलिंग का गहन विश्लेषण किया। पुलिस टीमों को इंदौर, उज्जैन, कोटा, जयपुर, राजकोट, मोहन बडोदिया और नागपुर जैसे शहरों में संभावित ठिकानों पर भेजा गया।

मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर नए स्थानों पर संदेही की खोज की गई, जिसमें संदेही के परिजनों और नजदीकी रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई। प्रयासों के बावजूद अपहर्ता और संदेही के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। संदेही और अपहर्ता के सम्बंध में लगातार प्रयास किए जा रहे थे।

तकनीकी साक्ष्यों का गहन अध्ययन के आधार पर पुलिस टीम ने बीते दिवस कोटा राजस्थान में दबिश दी, जहां अपहर्ता और संदेही मिले, जिन्हें पूछताछ के लिए अनुविभागीय पुलिस कार्यालय लाया गया।

आरोपियों ने अपने सारे सिम कार्ड और मोबाइल बदले

आरोपियों ने अपने सभी सिम कार्ड बदल दिए और मोबाइल इंदौर के नोवेल्टी मार्केट में बेच दिए। इसके अलावा आरोपियों ने घटना के बाद क्षेत्र के किसी भी परिचित, रिश्तेदार और मिलने जुलने वालों से बातचीत नहीं की और किसी भी तरह का संपर्क नहीं रखा। इस वजह से पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही थी।

प्रकरण में नई धाराओं का किया इजाफा

अपहर्ता बालिका से पूछताछ के आधार पर धारा 366, 212, 120बी, 368, 376 भादवि और पॉक्सो एक्ट की धारा इजाफा कर अपराध में प्रयुक्त वाहन जब्त किया गया है। वहीं मुख्य आरोपी सोनू खंदार पिता शंकरलाल निवासी आवली रोजड़ी नयागांव जिला कोटा (राज.), शंकरलाल पिता रामनारायण खंदार 40 साल निवासी इंदौर, राधा बाई पति शंकरलाल खंदार 40 साल, आशाबाई पति भेरुलाल मालवीय 26 साल, तनिशा पति अजय मेहर 35 साल और रामबाबू पिता कचरुलाल मालवीय 24 साल निवासीगण आवली रोजड़ी नयागांव जिला कोटा (राज.) को गिरफ्तार किया गया है।

नाबालिग के पिता ने पुलिस को दिया 10000 का इनाम, पुलिस ने लौटाया

मामले में पुलिस को सफलता मिलने पर बालिका के पिता ने पुलिस टीम को पुरस्कार स्वरूप 10,000 रुपए का इनाम देने की पेशकश की। लेकिन पुलिस इस रकम को स्वीकार करने के बाद उसे बालिका की देखभाल और पुनर्वास में सहायक मानते हुए पिता को लौटा दिया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

मामले में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह देवडा, सउनि अजय जाट, सउनि हरिनारायण सोलंकी, प्रधान आरक्षक सुब्रतो शर्मा, गब्बर, सुनील पटेल, आर. रामचंद्र दांगी की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक ने पुरी टीम को पुरस्कृत करने कि घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here