देवास में मनाया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस, मल्हार स्मृति मंदिर में स्कूली छात्राओं ने दी कार्यक्रमों की प्रस्तुती

0
5

 

देवास के मल्हार स्मृति मंदिर मंगलवार शाम को रंग मंचीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश स्थापना से संबंधित तथ्यों, मध्य प्रदेश की कला, जनजातीय संस्कृति और नागरिकों के व्यवहार की झलक देखने को मिली।

इस दौरान कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद, राजीव खंडेलवाल, डीएफओ प्रदीप मिश्रा, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर प्रियंका मिमरोट सहित अन्य अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत उत्कृष्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना से की। होली ट्रिनिटी स्कूल के विद्यार्थियों ने देश भक्ति पैरोडी नृत्य की प्रस्तुति दी। राधाबाई हाय सेकेंडरी स्कूल देवास के विद्यार्थियों ने कालिदास ग्रंथ पर आधारित नाटिका प्रस्तुति दी। विंध्याचल एकेडमी के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी।

चिमना बाई स्कूल की छात्राओं ने साइबर सिक्योरिटी पर आधारित नाटक का प्रदर्शन किया। सेंटथाम स्कूल की छात्राओं ने मध्य प्रदेश गान पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here