नगर सतवास में गुरु गोबिंद जी साहिब 357 वे प्रकाश पर्व पर निकला संगत कीर्तन

आज नगर सतवास में सिख दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की 357 वे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर नगर कीर्तन एवम भव्य चल समारोह निकाला गया जिसमें ढोल घोड़े बग्गियां एवं बैंड के साथ श्री नानक अखाड़ा कालापाठा के कलाकारों द्वारा हैरत अंगेज कारनामों के साथ चल समारोह नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए पुनः श्री गुरु गुरुद्वारा साहिब पर पहुंची उसके पश्चात विशाल लंगर का आयोजन हुआ ,,,,!!

 

खास बातें:

गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी.

उन्होंने सिख धर्म में बालों को ढकने के लिए पगड़ी की शुरुआत की.

उन्होंने खालसा के सिद्धांतों की स्थापना की जैसे बिना कटे बाल, लकड़ी की कंघी, लोहे का कंगन, खंजर, और छोटी जांघिया.

उनका निधन 7 अक्टूबर, 1708 को नांदेड़, महाराष्ट्र में हुआ था.

तख्त श्री पटना हरिमंदर साहिब, उस घर के स्थान को चिह्नित करता है जहां उनका जन्म हुआ था और उन्होंने अपने जीवन के पहले चार साल बिताए थे.

साल 2025 में गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती 6 जनवरी को मनाई जाती है ,,,,

,!!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles