लोकल यूथ महासंघ मध्य प्रदेश के तहसील स्तरीय कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया ज्ञापन

आज नगर सतवास में लोकल यूथ महासंघ मध्य प्रदेश के तहसील स्तरीय कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन भोपाल माननीय राजस्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री दिल्ली भारत सरकार के नाम का ज्ञापन सतवास तहसीलदार हरिओम ठाकुर के समक्ष वचन कर दिया गया ज्ञापन का वचन गोरेलाल भूसारिया जिला अध्यक्ष लोकल यूथ महासंघ मध्य प्रदेश के द्वारा किया गया 

ज्ञापन का विषय डिजिटल क्रॉप सर्वे में हो रहे निजीकरण पर रोक लगाते हुए लोकल यूथ यूथ (सर्वेयर) राजस्व की मांगों को पूरा करने के संबंध में था जिसमें मांग की गई की लोकल यूथ (सर्वेयर)को ग्राम रोजगार सहायक की तर्ज पर राजस्व सहायक का दर्जा दिया जावे और सरवर को शान द्वारा नियमित रोजगार और निश्चित मासिक मान दे दिया जावे।

इस अवसर पर लोकल यूथ महासंघ के दायित्व महान कार्यकर्ता मौजूद रहे

अध्यक्ष चेतन चौहान ,उपाध्यक्ष=गजानंद मीणा महामंत्री=शकील, सचिव=विमल भूसारिया, जितेन्द्र=उज्जैनिया ,गजानंद मीणा, गणेश जी ,लंकेश मंडलोई सभी साथी मौजूद रहे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles