सरस्वती शिशु मंदिर बावड़ी खेड़ा में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ

घनश्याम भदौरिया सतवास

               विद्या भारती मालवा प्रांत

नर्मदा ग्राम भारती शिक्षा समिति हाटपिपल्या द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर- बावड़ीखेड़ा के द्वितीय सत्र में “वार्षिक उत्सव कार्यक्रम” आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि- खातेगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक आशीष शर्मा अध्यक्षता- ओमप्रकाश पटेल ने की विशेष अतिथि – ग्राम भारती के जिला अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. बद्रीप्रसाद मालवीय, जिला सचिव संजय दुबे, कोषाध्यक्ष राकेश बचनिया,जिला प्रमुख चुपकेश्वर दुबे, अशोक पाराशर, सरपंच शैलेंद्र जैन, जगदीश पटेल, द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । अतिथि परिचय एवं कार्यक्रम का संचालन बिलवली के प्रधान आचार्य राजकुमार सेंधव ने किया इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति दी गई । एवं विधायक द्वारा भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की गई । भूमि दानदाता में विद्यालय के संयोजक सुरेश शर्मा द्वारा 1,11000 रू दीपक सुलानिया द्वारा 1,11000 रू, एवं अतिथि को भोजन करवाया गया ।संयोजक मंडल के वरिष्ठ रामहेत पटेल 21,000 रु सहयोग किया एवं घनश्याम पटेल, हजारीलाल डोंगरजाल ,रामोवतार बारवाल, अमरसिंह बारवाल, बबलू मांदड़, मुकेश बारवाल, सुनील विश्वकर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया । विद्यालय के कार्यालय प्रमुख विपुल सेन, वंदना प्रमुख प्रीती दीदी, बालिका शिक्षा स्नेहा सेन दीदी ने ने बच्चों की तैयारी करवाई एवं सेवक गणेश सेन द्वारा अथक परिश्रम से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया । आभार- विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश सिंह सेंधव ने किया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles