उज्जैन/ ग्रामीण इलाके में छोटी-मोटी मजदूरी का अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले एक व्यक्ति की खेती की जमीन पर कुछ रसूखदार लोगों ने कब्जा करने की नीयत से अपने नाम नामांतरण करवाने का षड्यंत्र रचा है इसके संबंध में मजदूर ने न्याय पाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष गुहार लगा रहा है।
इस संबंध में गुलमोहर पति प्रहलाद सिंह और जबरन सिंह पिता प्रहलाद सिंह निवासी ग्राम उज्जैनिया की ओर से जिला कलेक्टर नीरज सिंह के कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी है कि उनकी तीन बीघा दो बिस्वा जमीन पर गांव के ही कुछ रसूखदार लोगों के द्वारा कब्जा करने की नीयत से षड्यंत्र रचा जा रहा है। मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले जबरन सिंह का कहना है कि उसके द्वारा पारिवारिक समस्या के चलते अपनी जमीन का नामांतरण पूर्व में नहीं करवाया गया जब वह नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय पहुंचा तो अधिकारियों ने जानकारी दी कि उक्त जमीन के नामांतरण के लिए किसी व्यक्ति ने आवेदन कर रखा है तब जबरन सिंह के द्वारा उक्त आमंत्रण प्रकरण में आपत्ति दर्ज करवाई गई इसके बावजूद भी अधिकारियों के द्वारा रसूखदार व्यक्ति के प्रभाव में आकर नामांतरण प्रकरण में सुनवाई की जा रही है जिसको लेकर आज जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत की आवेदन दिया गया है और न्याय की गुहार लगाई गई