*सतवास न्यूज घनश्याम भदौरिया *
प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया
सतवास – सी. एम. राइज. शा. उ. मा. वि. सतवास के छात्र – छात्राओं को शासन के निर्देशानुसार,मुख्यमंत्री जी के लाईव कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। संकुल प्राचार्य आशा जोशी के मार्गदर्शन मै कक्षा 12 वी के समस्त छात्र – छात्राओं को प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं का निःशुल्क स्कूटी वितरण कार्यक्रम टेलीविजन पर लाईव दिखाया गया एवं इसी समय विद्यालय के कक्षा 12 वी के टॉपर छात्र – छात्रा कृपा परिहार और तालीम खान को प्रमाण पत्र देकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इनके अभिभावकों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन शिक्षक सुरेश रानियाँ एवं संचालन सांस्कृतिक शिक्षक मनोज दुबे ने किया। कार्यक्रम मै हाशिम सर परिहार सर, सहित समस्त स्टॉफ ने अपना सहयोग दिया।