टायर फटने से ट्रक हुआ आसंतुलन…
भविष्य दर्पण। घनश्याम भदोरिया
देवास जिले के कांटाफोड़ सतवास मार्ग के तिसरा मील के पास मगंलवार देर शाम एक ट्रक के अगले टायर फटने के बाद अचानक आग लग गई और ट्रक पलटी खा गया ट्रक में मौजूद तीन लोगो को राहगीरों ने आग लगते ही बाहर निकाल लिया और अस्पताल में पहुंचाया गया।
सतवास कांटाफोड़ मार्ग के तीसरा मिल पर हुई घटना इंदौर से उड़ीसा परचुन का सामान ले जाते समय यह ट्रक असंतुलित होकर पलटा था। ट्रक में सवार थे तीन लोग राहगिरियों ने रफीक राजा खान और अजीज बैग महू वालों ने ट्रक चालक और हेल्पर को बाहर निकालकर बचाई जान।
प्रत्यक्ष दर्शी रफीक राजा खान ने बताया की ट्रक का टायर ब्लास्ट हुआ और संतुलन बिगड़ा और ट्रक पलट गया और कुछ समय बाद ट्रक में ब्लास्ट हुआ और आग लगी।
दो व्यक्ति को आई चोट एक को किया इंदौर रेफर ।