उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष नेतृत्व के निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय जनसंघ के प्रेरणास्त्रोत एकात्ममानववाद के विचारक पं. दीनदयाल जी उपाध्याय की पूर्णतिथि को भारतीय जनता पार्टी उज्जैन जिला ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने जिले के समस्त 23 संगठनात्मक मण्डलों में समर्पण दिवस के रूप में मनाया, ओर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मनाया।
भारतीय जनता पार्टी उज्जैन ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री राजेष धाकड़ ने पं. दीनदयाल जी उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर नागदा ग्रामीण मण्डल के बूथ क्रमांक 184 बुरानाबाद पर मनाया व अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनसंघ के प्रेरणास्त्रोत पं. दीनदयाल जी उपाध्याय का संपूर्ण जीवन संगठन ओर राष्ट्र समाजसेवा के लिये पूर्ण रूप से समर्पित रहा। उन्होनें भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिये गांव-गांव में निष्ठावान कार्यकर्ताओं का वटवृक्ष बनाकर तैयार किया। आज पूरे देष में भारतीय जनता पार्टी विष्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। श्री धाकड़ ने कहा कि पं. दीनदयाल जी उपाध्याय का व्यक्तित्व ओर कृतित्व ओर उनके विचार सिद्धांत की अनुकरणीय कार्यो को कार्यकर्ता अपने हृदय में उतारकर संगठन को मजबूत बनाने का काम करें।
जिलाध्यक्ष श्री धाकड़ को समर्पण निधि की समर्पित।
भारतीय जनता पार्टी के आजीवन सहयोेग निधि के कार्यक्रम अंतर्गत जिलाध्यक्ष श्री राजेष धाकड़ को ताजपुर व माकड़ोन मण्डल ने समर्पण निधि तय समय के पूर्व ही समर्पित की। इस अवसर पर आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी श्री किषोर मेहता, सहप्रभारी श्री अनिल शर्मा, ताजपुर मण्डल प्रभारी श्री रमेषचन्द्र चौधरी, मण्डल अध्यक्ष श्री अजय जोषी, माकड़ोन मण्डल प्रभारी श्री रामस्वरूप पाटीदार, मण्डल अध्यक्ष श्री पप्पुसिंह चन्द्रावत एवं जिला कार्यालय मंत्री श्री सुमेरसिंह कालुहेड़ा उपस्थित थे।
14 फरवरी को बड़नगर में श्री धाकड़ का प्रथम नगर आगमन।
राष्ट्र गौरव पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन दर्षन पर अटल स्मृति प्रदर्षनी का बड़नगर में भव्य आयोजन होगा, व सांसद श्री अनिल फिरोजिया के आतिथ्य व विधायक श्री जितेन्द्र उदयसिंह जी पण्ड्या के नेतृत्व में भाजपा उज्जैन ग्रामीण जिले के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री राजेष धाकड के प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत समारोह इन्द्रप्रस्थ गार्डन, बड़नगर में दोप. 1 बजे रखा गया है। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्री गजेन्द्र परमार ने दी