EOW उज्जैन की कार्रवाई

उज्जैन। ग्राम पंचायत खड़ोतिया तहसील बडनगर जिला उज्जैन के पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी को ₹20000 के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

फरियादी लखन पिता रामचंद्र चंद्रवंशी निवासी ग्राम खडोतिया तहसील बडनगर जिला उज्जैन द्वारा श्री दिलीप सोनी पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन को दिनाँक 11.2.2025 को शिकायत की गई की ग्राम पंचायत खडोतिया का पंचायत सचिव ग्राम आबादी की जमीन पर प्लाट देने के एवज में ₹20000 की रिश्वत की मांग कर रहा है पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत की तस्दीक कराई गई शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 14. 2. 2025 को ग्राम पंचायत खडोतिया तहसील बडनगर जिला उज्जैन के पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी निवासी सीमलावदा तह. बड़नगर जिला उज्जैन को ग्राम पंचायत खडोतिया मे ₹20000 की रिश्वत लेते हुए EOW टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया उक्त कारवाई में श्री अजय कैथवास उप पुलिस अधीक्षक, श्री अमित वट्टी उप पुलिस अधीक्षक, श्री अनिल शुक्ला निरीक्षक, श्रीमती रीमा यादव निरीक्षक, श्री अर्जुन मालवीय उप निरीक्षक अशोक राव सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, संतोष शर्मा, विशाल बादल , गौरव जोशी, मनोज आरक्षक चंद्रशेखर, भरत मंडलोई राकेश जटिया शामिल है मौके पर कार्रवाई जारी है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles