अंतर्राज्यीय शातिर चैन स्नेचर उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में

▪️ थाना नीलगंगा पुलिस ने आदतन चैन स्नेचिंग के आरोपी को किया गिरफ्तार ।

▪️आरोपी के विरूद्ध राजस्थान में चोरी, लूट, यौनउत्पीड़न, अपहरण, आर्म्स एक्ट एवं चैन स्नेचिंग आदि के 16 गंभीर अपराध दर्ज ।

▪️आरोपी राजस्थान होमगार्ड बल (RAC) का पूर्व बर्खास्त शुदा आरक्षक ।

▪️यौन उत्पीड़न के आरोप में किया गया आरोपी को सेवा से बर्खास्त ।

▪️आरोपी से भैरूगढ़ थाना क्षेत्र से चुराई मोटरसाइकिल जप्त ।

▪️आरोपी के कब्जे से सोने की चैन एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल कुल किमती एक लाख पच्चीस हजार रूपये का मश्रुका जप्त ।

उज्जैन। पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में दिनांक 05.02.2025 को शांति पैलेस बायपास पर महिला के साथ हुई चैन स्नेचिंग की घटना के आरोपी को गिरफ्तार करने में उज्जैन पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गुरू प्रसाद पाराशर, नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमती दीपिका शिन्दे को घटना के अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था जिनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलगंगा श्री तरूण कुरील की टीम को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।

▪️घटना विवरण –

दिनाँक 05.02.2025 को फरियादिया तिरुपति डायमंड कॉलोनी निवासी अपनी माता के साथ एक्टिवा गाड़ी से महाकाल मंदिर दर्शन करने जा रही थी, तभी रास्ते में बोस रियल स्टेट के सामने, हाटकेश्वर कालोनी रोड़ उज्जैन पर एक अज्ञात नकाबपोश मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति द्वारा उसके गले से चेन खीचकर भाग गया था । घटना की सूचना पर थाना नीलगंगा पर अपराध क्रमांक 75/2025 धारा 304 बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था ।

▪️पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –

उज्जैन पुलिस नें महिला के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए चेन स्नेचिंग की घटना को बेहद गंभीरता से लिया व घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार घटना-स्थल के आसपास व रास्तों में लगे करीब 250 कैमरों से अधिक के सीसीटीव्ही फुटेज का संकलन कर फुटेज में दिख रहे आरोपी के हुलिये से मिलते जुलते आरोपियों से पूछताछ की गई । पूछताछ के दौरान मुखबिर द्वारा उक्त हुलिये का आरोपी निकास चौराहे के आस-पास देखा जाना बताया ।

उक्त सूचना की तस्दीक करते नीलगंगा पुलिस की टीम द्वारा निकास चौराहे के आस-पास संदेही का हुलिया बताकर पूछताछ की गई । इसी दौरान पुलिस को आरोपी जयकुमार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । आरोपी पेशेवर, आदतन अपराधी होने से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जावेगी ।

तरीका- ए – वारदात –

आरोपी जय कुमार शर्मा कोटा का निवासी है जो कोटा से मोटरसाईकिल से उज्जैन आया था एवम् शहर की लॉज, धर्मशाला में दर्शनार्थी बनकर रुकता था । शहर में घूम कर सुनसान कॉलोनियों में भ्रमण कर आभूषण पहने हुई महिलाओं को अपना निशाना बनाता था, और घटना को अंजाम देकर तुरन्त शहर छोड़ कर राजस्थान भाग गया था । आरोपी द्वारा पूर्व में थाना भैरूगढ़ के देहात क्षेत्र से मोटरसाईकिल क्रमांक- एमपी-13 ईएम-0190 होण्डा शाईन चोरी की घटना को भी अंजाम दिया गया था । पुलिस द्वारा आरोपी से उक्त मोटरसाईकिल को भी जप्ता किया गया है ।

▪️आरोपी का विवरण –

आरोपी जय कुमार शर्मा पिता राजेंद्र पाल शर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी बी-81 न्यू जवाहर नगर, कोटा, राजस्थान का निवासी है । पूर्व में RAC (राजस्थान होमगार्ड) में पदस्थ रहा है यौनउत्पीड़न के आरोप के कारण वर्ष 2001 में नौकरी से बर्खास्त किया गया है ।

आरोपी पर राजस्थान के विभिन्न शहरों के थानों जिनमे थाना महावीर नगर, थाना अनंतपुरा, थाना दादावाड़ी, थाना कुन्हाड़ी, थाना उद्योगनगर, थाना कोतवाली, झालावाड़ थाना रामगंजमंडी, थाना झालरा पाटन, थाना सुभाष नगर, भीलवाड़ा, कोटा आदि मेंअपराध कुल 16 अपराध पंजीबध्द है जो कि विभिन्न गंभीर श्रेणी के लूट, डकैती, बलात्कार, अपहरण, आर्म्स एक्ट आदि के अपराध पंजीबद्ध है ।

▪️जप्त सामग्री –

सोने की चेन अनुमानित कीमत 75000/- रूपये एवं एक मोटर साईकिल क्रमांक- एमपी-13 ईएम-0190 होण्डा शाईन कीमती 50000/- रुपये, कुल मश्रुका कीमती 125000/- रुपये एवं घटना में उपयोग किये गये कपड़े।

▪️सराहनीय कार्य –

थाना प्रभारी नीलगंगा श्री तरुण कुरील, उपनिरी. वेद प्रकाश साहू, प्र.आर.1246 राहुल कुशवाह, प्र.आर.437 प्रेम समरवाल (सायबर सेल), आर.1200 अंकित सिंह चौहान, आर.448 दीपक दिनकर, आर.1926 लोकेश प्रजापति की मुख्य भूमिका रही है ।

➡️ पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा पुलिस टीम को 10 हजार रूपये नगद ईनाम की घोषणा की गई है ।

▪️आरोपी का अपराधिक रिकॉर्डः-

जय कुमार पुत्र राजेन्द्र पाल शर्मा उम्र 48 साल निवासी- बी 81 न्यू जवाहर नगर कोटा शहर राजस्थान-

1. कोटा, राजस्थान महावीर नगर 407/2007 394,34 भादवि

2. कोटा, राजस्थान महावीर नगर 488/2010 365 भादवि

3. कोटा, राजस्थान अनंतपुरा 212/2012 394,341,323 भादवि

4. कोटा, राजस्थान अनंतपुरा 213/2013 3/25 आर्म्स एक्ट

5. कोटा, राजस्थान दादाबाड़ी 096/2023 376(2)जी,393,366,376(डी),170 भादवि

6. कोटा, राजस्थान महावीर नगर 281/2015 354,392 भादवि

7. कोटा, राजस्थान महावीर नगर 15/2016 4/25 आर्म्स एक्ट

8. कोटा, राजस्थान कुन्हाड़ी 350/2017 376,366,384,323 भादवि व 3 एससीएसटी एक्ट

9. कोटा, राजस्थान उद्योगनगर 261/2019 365,366,354,419,471,482,323 भादवि व 146/196 एम.व्ही.एक्ट

10. झालावाड़, राजस्थान कोतवाली 260/2022 392 भादवि

11. झालावाड़, राजस्थान कोतवाली 261/2022 392 भादवि

12. झालावाड़, राजस्थान झालरापाटन 082/2022 356,379 भादवि

13. भीलवाड़ा, राजस्थान सुभाष नगर 322/2023 392 भादवि

14. कोटा, राजस्थान (ग्रामीण) रामगंजमण्ड़ी 508/2021 356,379 भादवि

15. कोटा, राजस्थान (ग्रामीण) रामगंजमण्ड़ी 557/2021 356,379 भादवि

16. कोटा, राजस्थान (ग्रामीण) रामगंजमण्ड़ी 511/2021 356,379 भादवि

17. उज्जैन, मध्यप्रदेश भैरवगढ़ 406/2023 379 भादवि

18. उज्जैन, मध्यप्रदेश नीलगंगा 075/2025 304 बीएनएस

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles