बिरलाग्राम पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर किया परिजन के सुपुर्द


  • एक वर्ष पूर्व गुम हुई बालिका को किया दस्तयाब

उज्जैन। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उज्जैन के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) जिला उज्जैन श्री नितेश भार्गव तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक नागदा श्री बृजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सतत् महिला सुरक्षा हेतु सतत चेकिंग , आसामाजिक तत्वों , महिला व बालिकाओ के साथ हो रहे अत्याचार व अपराध के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है ।

घटना का विवरण- इसी तारतम्य में थाना बिरलाग्राम पर दिनांक 01.04.2024 को फरियादी द्वारा अपनी बालिका के किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसला कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी । रिपोर्ट पर से थाना बिरलाग्राम पर अप क्र 83/2024 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही – अपराध महिला सबंधी होकर गंभीर प्रवृति का होने से वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर सायबर सेल की मदद से दिनांक 15.02.2025 को अपहर्ता को खाचरौद नाका से दस्तयाब किया गया तथा आरोपी नरेंद्र पिता सुरेश सोनी उम्र 24 साल निवासी पलिया रोड ओझा कॉलोनी नागदा को गिरफ्तार किया गया है । अपहर्ता का स्वास्थ्य परिक्षण कराकर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।

सराहनीय भूमिका – इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र पाटीदार , उप निरीक्षक योगिता उपाध्याय , Asi सरदार सिंह , प्रधान आरक्षक जितेंद्र चौहान , आरक्षक अर्जुन सोलंकी, ईश्वर परिहार महिला आरक्षक भूली धनगर एवं बिंदिया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles