हाटपिपलिया विधानसभा मे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम हुआ संपन्न।

हाटपिपल्या विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम कैलोद में सम्पन्न हुआ

 

         * हाट पिपलियानीरज सोलंकी *

दिनांक 15/02/2025

 

मंत्री श्री राकेश सिंह ने हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के लगभग 18 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया

—————-

इस अवसर पर सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, सोनकच्छ विधायक श्री राजेश सोनकर, हाटपिपल्या विधायक श्री मनोज चौधरी, श्री जीतू जिराती, जिला अध्यक्ष श्री रायसिंह सेंधव, श्री नारायण सिंह चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि सड़क केवल आवागमन का साधन नहीं बल्कि जनता की समृद्धि का द्वार होता है।उन्होंने हाटपिपल्या विधायक श्री मनोज चौधरी की मांग पर देवास से डबल चौकी तक 83 करोड़ की लागत से 32 किलोमीटर लम्बाई की बनने वाली सड़क की बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार अच्छे से कार्य नहीं करेंगे उनको ब्लैक लिस्ट करने की कार्य की जाएगी। निर्माण कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं रहना चाहिए।

लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि अब निरीक्षण प्रक्रिया को इस प्रकार बनाया गया है कि एक दिन पहले ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा कि कहां पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करना है। अच्छे कार्य पर पुरस्कार दिया जाएगा तथा खराब कार्यों पर दंड दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोकपथ एप बनाया है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति पीडब्ल्यूडी की किसी भी सड़क की स्थिति की फोटो खींचकर ऐप पर अपलोड कर सकता है जो कि संबंधित क्षेत्र के अधिकारी तक पहुंच जाएगा। उन्हें सात दिन में इसका निराकरण करना होगा।

 

सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने बजट की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बजट विकसित भारत 2047 को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो विकसित भारत के मार्ग को प्रशस्त करेगा। देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र में हजारो करोड़ के विकास कार्य हो रहे हैं। जिस का असर है कि पूरे लोकसभा संसदीय क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।

 

हाटपिपल्या विधायक श्री मनोज चौधरी ने कहा कि आज हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ रहा है । हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र सड़को के क्षेत्र में नंबर वन की स्थिति पाने की ओर अग्रसर है। उन्होंने अनुरोध किया कि देवास से डबल चौकी सड़क निर्माण को प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है जिसे जनहित में अति शीघ्र बनवाना होगा। उन्होंने ने कहा कि नल जल योजना के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा है। सभी मूलभूत सुविधाएं नागरिकों को दी जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles