- भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
राम नवमी पर्व पर सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा विगत दो वर्ष से शौर्य यात्रा निकाली गई थी,इस वर्ष भी वीरता एवं एकता और सांस्कृतिक परंपरा के साथ शौर्य यात्रा पूरे नगर में निकाली गई जिसमें सबसे पहले राम भगवान की आरती की गई ,आरती के बाद सभी सामाजिक वरिष्ठ गण,व्यापारिक गण, आसपास के 70 गांवों से आए हजारों की संख्या में सामाजिक बंधुओं द्वारा रथ सजा कर जिसमें राम ,लक्ष्मण,सीता,हनुमान का बच्चों द्वारा रोल अदा किया गया,एवं डीजे, ढोल तासे, के साथ हाथ में भगवा लिए सामाजिक बंधुओं ने नगर में शौर्य यात्रा प्रारंभ की जिसमें भा.ज.पा.जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव,नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सेंधव,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जसपाल सिंह सेंधव, देवास पार्षद प्रतिनिधि अजाब सिंह सेंधव,पदम सिंह सेंधव,राम सिंह जी,पवन पटेल,ललित उज्ज्वल,अभिषेक पटेल,राजकुमार सेंधव,धर्मेंद्र सेंधव,सचिन पटेल,गजेन्द्र पटेल,आकाश सिंह टांक,एवं सामाजिक बंधु सम्मिलित हुए, शौर्य यात्रा में एक नई उमंग और एक नई ऊर्जा के साथ सभी ने साफा पहनकर यात्रा में सम्मिलित हुए
नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जिसमें हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी द्वारा सभी को भगवा गमछा पहनाया गया एवं आइस्क्रीम वितरण की गई, ओर पुष्प वर्षा की गई, ओर बाजार के व्यापारियों द्वारा कही पर जल व्यवस्था की गई कही पर ठंडे शरबत पिलाया गया, ओर संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति द्वारा भी पुष्प वर्षा की गई ओर संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जी का राय सिंह जी सेंधव ओर शौर्य समिति के सदस्यों ने आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
यह यात्रा सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज छात्रावास से होकर देवगढ़ चौराहा होते हुए, बस स्टेंड बजरंग चौराहा,गांधी चौक,होते हुए नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए सेंधव छात्रावास में समापन हुआ जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा भी जगह जगह पुलिस कर्मी मौजूद कर पूर्ण सहयोग किया गया।