आज म.प्र. जन अभियान परिषद विकास खंड घट्टीया के रुई ग्राम मे प्राचीन श्री भैरव बाबा की बावड़ी के सफाई का आयोजन किया गया।

उज्जैन। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज म प्र जन अभियान परिषद विकास खंड घट्टीया के रुई ग्राम मे प्राचीन श्री भैरव बाबा की बावड़ी के सफाई का आयोजन नवांकुर संस्था सुरभि जन कल्याण समिति के नेतृत्व मे ग्राम प्रसफुटन समिति के साथ किया गया, इस कार्यक्रम मे विकास खंड समन्वयक श्री मोहन सिँह परिहार जी ने अभियान के बारे मे जानकारी दी
इस अवसर पर करण सिँह जी आंजना, सुरेश जी चौहान, राजेश जी सोलंकी आनंदी लाल जी, भरत जी गोस्वामी रतन सिँह जी शिवम गोस्वामी महेंद्र सोलंकी मुकुल बाथम सेवाराम जी वाघेला सुभाष गोस्वामी आदि ग्रामजन उपस्तिथ रहे आभार संस्था अध्यक्ष रुपेश परमार ने माना।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles